karwa chauth chand nikalne ka time: नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में चांद के निकलने का टाइम..।
karwa chauth chand nikalne ka time: करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है और पति की लंबी उम्र के लिए वो करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती है। शाम को चांद निकलने पर सोलह श्रृंगार कर सुहागन के जोड़े में चांद का दीदार कर पति के हाथों से पानी पीकर महिलाएं इस व्रत को तोड़ती हैं। जैसे ही करवा चौथ का दिन ढलता है हर किसी के जहन में एक ही सवाल रहता है कि आखिर चांद कब (chand nikalne ka time) निकलेगा? तो चलिए आपको बताते हैं आखिर आपके शहर में करवाचौथ का चांद कितने बजे नजर आएगा ?
video: चलती ट्रेन में चांद का दीदार कर महिला ने तोड़ा व्रत
जबलपुर- 7 बजकर 58 मिनट
छिंदवाड़ा- 8 बजकर 04 मिनट
रायसेन-8 बजकर 6 मिनट
नर्मदापुरम- 8 बजकर 8 मिनट
इटारसी- 8 बजकर 9 मिनट
भोपाल- 8 बजकर 8 मिनट
सीहोर- 8 बजकर 9 मिनट
उज्जैन- 8 बजकर 15 मिनट
देवास- 8 बजकर 15 मिनट
इंदौर- 8 बजकर 16 मिनट
बड़वानी- 8 बजकर 21 मिनट
खरगोन- 8 बजकर 21 मिनट
झाबुआ- 8 बजकर 21 मिनट