भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त का नहीं हुआ ऐलान, देखें अपडेट

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 19वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

2 min read
Dec 05, 2024

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चाओं में रहने वाली लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त अभी तक खातों में ट्रांसफर नहीं की गई है। इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त 10 दिसंबर को आएगी। हर महीने कोई न कोई त्योहार के कारण किस्त समय से पहले खाते में ट्रांसफर कर दी जाती थी, लेकिन 19वीं किस्त की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कब तक आएगी लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त


लाड़ली बहना योजना योजना की दिसंबर महीने की किस्त को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसे 10 दिसंबर या फिर 9 दिसंबर को खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जमाने से ही किस्त 10 तारीख ट्रांसफर करने का प्रावधान रखा गया था, हर महीने कोई न कोई त्योहार पड़ने के कारण किस्त बहनों के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दी जाती थी। बात करें 18वीं किस्त की तो वह 9 नवंबर को ट्रांसफर कर दी गई थी।


ऐसे ही अक्टूबर महीने में नवरात्रि को देखते हुए 5 तारीख को ही किस्त जारी कर दी गई थी। देखा जाए तो 8 दिसंबर को रविवार है तो उस दिन खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। तो 9 दिसंबर या फिर तय तारीख 10 दिसंबर को किस्त आ सकती है। अक्सर सीएम मोहन अपने एक्स हैंडल पर किस्त से जुड़ी अपडेट को साझा कर देते थे। इस बार योजना से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं आया है।

जनवरी महीने में बढ़ेगी लाड़ली बहनों की किस्त


लाड़ली बहना योजना की किस्त साल 2025 में बढ़ने की संभावनाएं हैं। विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने बहनों के पैसे बढ़ाने का ऐलान किया था। तभी से अटकलें लग रही हैं कि जनवरी महीने में लाड़ली बहनों की किस्त बढ़ाई जा सकती है। साल 2025 के बजट में महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए पैसे बढ़ाए जा सकते हैं।

Updated on:
05 Dec 2024 04:29 pm
Published on:
05 Dec 2024 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर