Ladli Behna Yojana: मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक ने लाड़ली बहना योजना से जुड़े चार सवाल पूछे। जिनका जवाब महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया ने दिया।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। लाड़ली बहना योजना को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक ने चार सवाल पूछे थे जिनके जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बहुत सी बातें साफ कर दी हैं। मंत्री के इस जवाब से लाड़ली बहना योजना में नाम जुड़वाने के लिए इंतजार कर रही महिलाओं को बड़ा झटका लगा है।
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ किया है कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और न ही नए नामों का रजिस्ट्रेशन होगा। इतना ही नहीं मंत्री निर्मला भूरिया ने ये भी कहा है कि फिलहाल लाड़ली बहनों को हर महीने वाली राशि को भी नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाड़ली बहनों को 1250 रूपए ही योजना के तहत दिए जाएंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन होने का इंतजार प्रदेश की कई महिलाएं कर रही हैं जिससे कि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। लेकिन मंत्री के इस जवाब से उन्हें बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर ये चार सवाल पूछे थे..