Ladli Behna Yojana: आपका नाम लाड़ली बहना योजना से हट गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है....
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आ रही है। अगर गलती से भी आपका नाम लाड़ली बहना योजना से हट गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि कई महिलाओं को आधार कार्ड अपडेशन, समग्र आइडी अपडेट होने के बाद भी योजना का लाभ मिलना बंद हो गया। अब इन महिलाओं को दोबारा से मौका दिया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई।
योजना में महिलाओं के लिए लाभ परित्याग की व्यवस्था भी की गई है, ऐसे महिलाएं जो योजना का लाभ नहीं लेना चाहती या स्वयं सक्षम है वह खुद ऑनलाइन पोर्टल या जारी किए गए मोबाइल नंब पर कॉल कर लाभ लेने और लाभ नहीं लेने के लिए ऑप्शन का चयन कर सकती है।
जिले की अधिकांश महिलाओं ने गलत ऑप्शन चुन लिया है, ऐसे में उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया। दोबारा जोडऩे के लिए प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगाई तो ऐसी महिलाओं ने लाभ जारी रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जा रही है। अगर गलत से परित्याग किया है तो दोबारा लाभ चालू किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि बुरहानपुर जिले में एक लाख 33 हजार 621 महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में एक लाख 31 हजार 835 महिलाओं को हर माह खातें में 1250 रुपए आ रहे है, जबकि अगस्त माह में 1500 रुपए की राशि मिली।
जांच के दौरान 47 महिलाएं अपात्र घोषित करने के बाद धीरे, धीरे महिलाएं योजना से बाहर हो रही है, क्योकि किसी का आधार समग्र से डिलीट हो गया है तो किसी ने आधार लिंक तोड़ दिया। ऐसे में कुल 1786 महिलाएं योजना से बाहर होकर अब दोबारा जुडऩे के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रही है।