Liquor ban will be implemented in MP from April 1 मध्यप्रदेश में शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। राज्य के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा का आमजनों ने खासा स्वागत किया है। शराबबंदी का यह फैसला 1 अप्रेल से लागू होगा। इसके बाद प्रदेश के 38 जिलों में ही सभी जगहों पर शराब पहले की तरह उपलब्ध होगी।
एमपी के 17 धार्मिक नगरों में शराब बैन कर दी गई है। यहां 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू होगी। इस दिन से सभी शहरों की कुल 47 शराब दुकानों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। सीएम के इस फैसले से राज्य सरकार को करीब 450 करोड़ के राजस्व से हाथ धोना पड़ेगा।
इन स्थानों पर बंद होंगी शराब दुकानें
उज्जैन, मैहर, दतिया, पन्ना, मंडला, मंदसौर, बैतूल जिले के मुलताई, खंडवा जिले के ओंकारेश्वर, खरगौन जिले के महेश्वर, देवास जिले के मंडलेश्वर, निवाड़ी जिले के ओरछा, सतना जिले के चित्रकूट और अनूपपुर जिले के अमरकंटक की नगरीय सीमा में शराब दुकानें बंद होगी। दमोह जिले के कुंडलपुर, बांदकपुर, नरसिंहपुर जिले के बरमानकलां, बरमान खुर्द, सीहोर जिले के सलकनपुर और बालाघाट जिले के लिंगा में भी शराब बिक्री बंद होगी। इस प्रकार 17 शहरों की 47 शराब दुकानें 1 अप्रैल से बंद कर दी जाएंगी।