Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की सभा में अब चांदी चुनावी मुद्दा जीतू पटवारी का आरोप- मोदी सरकार ने आदिवासियों को चांदी से दूर कर दिया
Lok Sabha Elections 2024 : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झाबुआ में चांदी के बढ़ते भाव का मुद्दा उठाया। आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने आदिवासियों को चांदी से दूर कर दिया। 2014 के पहले चांदी के भाव 40-50 हजार रुपए प्रति किलो हुआ करते थे। अब कीमत 90 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।
पटवारी रतलाम सीट के कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी सभा में शामिल होने झाबुआ आए थे। उनके साथ राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा भी थे। भोपाल में पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी से सवाल पूछे। कहा कि मप्र में भर्ती परीक्षाओं में सरकारी माफिया से कब मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री बताएं कि मप्र में कितनी भर्ती परीक्षाएं हुईं जिनके पेपर लीक नहीं हुए। क्या इनमें से एक भी ऐसी थी जिन्हें वह निर्विवाद कह सकते हैं।
भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन, विकसित भारत, विकास से नाता जैसी बातें कही थी परंतु अब मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले, यह 10 साल के पीएम की भाषा है यह दुखद है। प्रदेश की जनता सवालों पर पीएम जवाब क्यों नहीं देते। झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार बार बोलो की गारंटी ही क्या मोदी गारंटी है ? मोदी की सबसे सफल गारंटी झूठ की गारंटी है।