MP Transfer: मोहन सरकार ने विधानसभा सत्र के बीच पुलिस महकमे में किया अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, मंत्रालय से मुख्यालय तक कर दिए कई ट्रांसफऱ, यहां देखें MP Police Transfer List
MP Police Transfer List due to saurabh shara case: मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं और खाकी पर हमले के बाद मोहन सरकार ने विधानसभा सत्र के बीच पुलिस महकमे (MP Police Transfer List) में रविवार शाम अब तक का बड़ा बदलाव किया। गृह विभाग के सचिव गौरव राजपूत, रीवा रेंज के डीआइजी साकेत प्रकाश पांडेय और एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख को हटा दिया।
परिवहन विभाग (RTO Scam) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले (Saurabh Sharma Case Update) में लोकायुक्त की शुरुआती कार्रवाई में कई कमियों के चलते सुर्खियों में आए लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को भी बदल दिया। सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवक कल्याण संचालक बनाया है। वे लंबे समय उज्जैन में आइजी-डीआइजी रहे हैं। मंत्रालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक बदलाव किए।
रीवा जोन में लंबे समय से आइजी का पद खाली था। इसके कारण कई तरह की दिक्कत आ रही थी। पत्रिका ने 20 मार्च को बताया था कि सरकार जल्द ही रीवा को आइजी दे सकती है। सरकार ने रविवार को 2004 बैच के आइपीएस गौरव राजपूत को रीवा आइजी बनाया।
बता दें कि हाल में रीवा रेंज के तहत आने वाले मऊगंज में कुछ आदिवासियों ने एक दुर्घटना के बाद युवक को बंधक बना लिया थे, इतना पीटा की उसकी मौत् हो गई। उसके पहले जब पुलिस छुड़ाने गई तो हमले का शिकार हो गई, जिसमें जवान शहीद हो गया।
सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद ईडी की एंट्री हो गई थी। तब सवाल उठा था कि मामले में रणनीतिक तरीके से कार्रवाई नहीं की, जो कार्रवाई की उसमें गुंजाइश छोड़ी, जिसके चलते दूसरी एजेंसियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। यहां तक कि विपक्ष उक्त मामले में सरकार को अब भी घेर रहा है।