भोपाल

लो फ्लोर बस में महिला से पर्स छीना, कंडक्टर ने रोका तो मारा चाकू, आप भी रहें अलर्ट

Low Floor Bus Loot: राजधानी भोपाल में चलती बस में हुई वारदात, महिला से पर्स छीना, कंडकर को मारा चाकू

less than 1 minute read
Jan 22, 2025
low floor bus loot भोपाल में बस में सवार महिला यात्री से छीना पर्स

Low Floor Bus Loot: भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की लापरवाही और पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र विकल्प लो फ्लोर बस का सफर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मंगलवार को एक बार फिर चलती बस में चाकूबाजी की घटना हुई। बताया जाता है कि रूट क्रमांक 306 लालघाटी से ए्स के बीच चलने वाली बस में करोद चौराहे पर जेबकतरा नशे की हालत में बस में सवार हो गया।

महिला को अकेला देकर आरोपी उसके पास जाकर बैठ गया और उसका पर्स छीनने लगा। इस दौरान बस कंडक्टर कपिल परमार ने जब विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगा ओर जेब से चाकू निकालकर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान कपिल के हाथ में चाकू लग गया।

वहीं बदमाश चलती बस से कूदकर भाग गया। वहीं घायल कंडक्टर को लालघाटी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोहेफिजा पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला निशातपुरा पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा जा रहा है।


Published on:
22 Jan 2025 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर