Destination Wedding :मध्यप्रदेश में हिल्स स्टेशन, कई ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती मौजूद है। यहां आकर आपके लाइफ का सबसे इम्पोर्टेन्ट डे बेहद यादगार बन जाएगा। तो चलिए जानते है एमपी के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में...
Destination Wedding : कुछ ही महीनों बाद कई घरों में शहनाईयां बजने लग जाएंगी। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करते है। आज के समय में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है। शादी के बंधन में बंधने के पलों को हमेशा अपने जहन में रखने के लिए कपल्स खूबसूरत जगह की तलाश करतें है। अगर आपने भी अपने पार्टनर के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करने की सोची है तो चले आइए मध्यप्रदेश। यहां आपको अपनी शादी के लिए बेस्ट व्यू मिलेंगे।
मध्यप्रदेश में हिल्स स्टेशन, कई ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती मौजूद है। यहां आकर आपके लाइफ का सबसे इम्पोर्टेन्ट डे बेहद यादगार बन जाएगा। तो चलिए जानते है एमपी के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में…
देशभर में 'खुशियों का शहर' नाम से मशहूर मांडू में कई ऐसी जगहें है जहां आप अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना सकते है। यहां कई हिस्टोरिकल प्लेसेस है जिसे देखने के लिए सालाना लाखों की संख्या में सैलानी आते है। अगर आपको भी ऐतिहासिक इमारतों से लगाव है तो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मांडू एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां जहाज महल, राधिका गार्डन के आलावा भी कई ऐसे प्लेस है जहां शादियों के सीजन में हजारों कपल्स जीवन भर के लिए एकदूजे के हो जाते है।
पचमढ़ी मध्यप्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में टॉप पर आता है। ये एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है जहां हर साल कई जोड़ें शादी के बंधन में बंधते है। घनी हरियाली की चादर ओढ़े पचमढ़ी अपने आप में प्रकृति की सौन्दर्यता का बेहद सूंदर और मनमोहक उदहारण है। आप भी अगर नेचर लवर है और प्रकृति के करीब अपनी वेडिंग के सपने देख रहे है तो पचमढ़ी एक बेस्ट विकल्प है। यहां कई सारे होटल्स और रिसॉर्ट मौजूद है जो आपको अपनी वेडिंग के लिए सूंदर व्यू देंगे।
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में शुमार ओंकारेश्वर पवित्र नर्मदा और कावेरी नदी के तट पर स्थित है। महादेव के आशीर्वाद के साथ कई जोड़े अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत यहां से करते है। ओंकारेश्वर में कई वेडिंग वेन्यू मौजूद है जो आपके स्पेशल डे को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।