भोपाल

एमपी में ढह गया ब्रिज, 8 किमी का फेरा बढ़ा, कई किमी तक चलना पड़ रहा पैदल

MANDLA BRIDGE SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE NEWS भारी बरसात के कारण कई नेशनल हाईवे के ब्रिज तक टूट चुके हैं।

2 min read
Sep 19, 2024
MANDLA BRIDGE SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE NEWS

MANDLA BRIDGE SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE NEWS मध्यप्रदेश में इस बार जोरदार बरसात हुई। इससे कई पुल पुलिया ढह गए जिसके कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। भारी बरसात के कारण कई नेशनल हाईवे के ब्रिज तक टूट चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल मंडला जिले का है जहां तेज बरसात ने लोगों को परेशान कर दिया है। जोरदार बरसात के कारण यहां का एक बड़ा पुल भी टूट गया जिससे यातायात ठप हो गया है। पुल टूटने के कारण लोगों को कई किमी का फेरा लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

मंडला के बिछिया ब्लाक के सुरपन नदी पर बना पुल टूट गया है। इससे इलाके के छोटे-बड़े कस्बों-गांवों का सड़क संपर्क कट चुका है। बीमारों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडला में बहने वाली सुपरन नदी के तेज बहाव के कारण पुल टूट गया जिससे कई जगहों पर एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है। लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है।

बता दें कि कई सालों की मांग के बाद सुरपन पर पुल बनाया गया था पर इसकी गुणवत्ता को लेकर शुरु से ही सवाल खड़े होते रहे। आखिरकार इस बार पुल ढह ही गया। पुल टूट जाने से मेढ़ा ताल के मघधा से शाहपुर सहित कई जगहों पर जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं बचा है।

करीब 5 दर्जन कस्बे-गांव प्रभावित हुए हैं। लोगों ने बताया कि पुल टूट जाने से अंजनिया जाने के लिए 8 किलोमीटर का फेरा लगाना पड़ रहा है। अस्पताल जाने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की जा रही है।

Updated on:
19 Sept 2024 09:12 pm
Published on:
19 Sept 2024 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर