MD Drug Case MP: फैक्ट्री मालिक रिमांड पर बाकी 3 को जेल, झाबुआ के मेघनगर में शुरू हुई सभी केमिकल प्लांट की जांच..आरोपियों के पास से मिले इंटरनेेशनल डिजिटल नंबर, इसी से करते थे संपर्क...
MD Drug: झाबुआ जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की मेघनगर फार्माकेम से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार फैक्ट्री मालिक सहित 4 आरोपियों को डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने सोमवार को झाबुआ में विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) विवेक रघुवंशी की कोर्ट में पेश किया।
डीआरआइ की ओर से पैरवी करते हुए मुकुल सक्सेना और सौरभ सोनी ने कोर्ट को तर्क दिया कि अभी आरोपी से यह पता करना है कि ड्रग्स किसके लिए बना रहे थे और कहां सप्लाय करना थी। कोर्ट ने आरोपी फैक्ट्री मालिक विजय राठौड़ निवासी वड़ोदरा को 18 तक रिमांड पर सौंपा, जिसे डीआरआइ साथ ले गई। वहीं तीन आरोपी फैक्ट्री कर्मचारियों रतन व वैभव नलवाया और रमेश को जेल भेज दिया।
बगरोदा एमडी ड्रग्स फैक्ट्री (MD Drug Factory Bagroda) मामले आरोपी सान्याल बाने, अमित चतुर्वेदी और हरीश आंजना की रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में 26 अक्टूबर तक जेल भेज दिया। अब तक की पूछताछ में तीनों ने एनसीबी के सामने कई राज खोले हैं। अन्य की तलाश की जा रही है।
ड्रग्स तस्करी के मामले में आरोपियों के मोबाइल से अंतरराष्ट्रीय डिजिटल नंबर मिले हैं, वे इन नंबरों से कॉल करते थे, ताकि कोई इन्हें ट्रेस न कर पाए। ये आपस में भी इन्हीं से कॉल करते थे।
फरार आरोपी शोएब लाला मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भारत से भागने की फिराक में था। इसके बाद तुरंत लुकआउट नोटिस जारी किया गया।
ये भी पढ़ें: