Mining Officer Death Case: राजधानी भोपाल के आरआर एल चौराहे पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले थे माइनिंग अधिकारी संजय सोलंकी, इलाज के दौरान मौत...
Mining officer death case: सड़क पर गंभीर हालत में मिले 48 वर्षीय माइनिंग अधिकारी संजय सोलंकी (Sanajy Solanki Death) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। अधिकारी की कार भी गायब बताई जा रही है।
भोपाल की बागसेवनिया पुलिस के अनुसार संजय सोलंकी निखिल कॉलोनी मिसरोद में रहते थे। पत्नी और बच्चे इंदौर में रहते हैं। सोमवार-मंगलवार की रात करीब तीन बजे आरआरएल तिराहे पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। एम्बुलेंस से उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। एक हाथ, एक पांव में फ्रैक्चर और शरीर पर चोट के निशान मिले। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पास कार थी।
पुलिस टीम निवास पर जांच करने पहुंची तो कार नहीं मिली। सवाल उठ रहा है कि आखिर कार कहां गई। रात तीन बजे अधिकारी वहां कैसे पहुंचे। हादसा है या वारदात पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।