भोपाल

माइनिंग अधिकारी की संदिग्ध मौत, सड़क पर लहूलुहान हालत में मिले थे

Mining Officer Death Case: राजधानी भोपाल के आरआर एल चौराहे पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले थे माइनिंग अधिकारी संजय सोलंकी, इलाज के दौरान मौत...

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
Mining Officer suspicious death bhopal crime news

Mining officer death case: सड़क पर गंभीर हालत में मिले 48 वर्षीय माइनिंग अधिकारी संजय सोलंकी (Sanajy Solanki Death) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। अधिकारी की कार भी गायब बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

‘महादेव, महामाया, विष्णु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य, ओसामा बिन लादेन, शिवराज सिंह चौहान पर मुकदमा

आरआरएल तिराहे पर लहूलुहान पड़े मिले थे अधिकारी

भोपाल की बागसेवनिया पुलिस के अनुसार संजय सोलंकी निखिल कॉलोनी मिसरोद में रहते थे। पत्नी और बच्चे इंदौर में रहते हैं। सोमवार-मंगलवार की रात करीब तीन बजे आरआरएल तिराहे पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। एम्बुलेंस से उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। एक हाथ, एक पांव में फ्रैक्चर और शरीर पर चोट के निशान मिले। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पास कार थी।

पुलिस टीम निवास पर जांच करने पहुंची तो कार नहीं मिली। सवाल उठ रहा है कि आखिर कार कहां गई। रात तीन बजे अधिकारी वहां कैसे पहुंचे। हादसा है या वारदात पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार, विपक्ष ने किया वॉक आउट

Published on:
30 Jul 2025 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर