Minister Prahlad Patel -एमपी के एक मंत्री अफसरों पर एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से भड़क उठे।
Minister Prahlad Patel- एमपी के एक मंत्री अफसरों पर एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से भड़क उठे। अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट मंत्री कार्यक्रम में ही नाराज हो गए। इतना ही नहीं, वे कार्यक्रम अधूरा छोड़कर चले गए। उनके लिए घंटों से इंतजार में बैठे आम लोगों ने भी मंत्रीजी के इस व्यवहार से नाराजगी जाहिर की। प्रदेश के शिवपुरी में मध्यप्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ यह घटना घटी। उनके कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से स्थानीय बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को भी खासा आश्चर्य हुआ। वे गुस्साए आम लोगों को सफाई देते नजर आए।
शिवपुरी जिले के देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर जाकर माता की पूजा अर्चना की। इसके बाद जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली।
मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं पर अफसरों पर भड़क गए और यहां से चले गए। बताया जा रहा है कि अफसरों के जवाब से वे संतुष्ट नहीं थे और गुस्सा उठे। मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों से कहा "लगता है कि तुम लोग पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो…" कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से खासतौर पर वहां आई महिलाओं ने नाराजगी जताई। वे मंत्री प्रहलाद पटेल को अपनी समस्यायों से अवगत कराने आई थी।
मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी की वजह जानने पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन वह बिना बात किए चले गए। बाद में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया कि मंत्रीजी को कोई अर्जेंट कॉल आया था, इसलिए उन्हें यहां से जाना पडा।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने बताया कि मंत्रीजी पौधरोपण कार्यक्रम के कारण नाराज हुए। उनका कहना था कि गर्मियों में पौधे कौन रोपता है, हम 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आमजन से संवाद करने के लिए मंत्रीजी के पांडाल में जाने की बात की जानकारी होने से इंकार किया।