MP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पुल बोगदा एक बड़ी चुनौती बन गया है। यहां आरा मिल और आसपास के 200 से ज्यादा पुराने मकानों व दुकानों को हटाया जाएगा। पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन का इंटरचेंज जंक्शन बनना है।
MP News: राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पुल बोगदा एक बड़ी चुनौती बन गया है। यहां आरा मिल और आसपास के 200 से ज्यादा पुराने मकानों व दुकानों को हटाया(Demolishe) जाएगा। पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन का इंटरचेंज जंक्शन बनना है। इसके लिए प्राथमिक तौर पर काम शुरू हुआ है और इसे बंद भी किया गया, लेकिन जब तक जमीन खाली नहीं हो जाती, काम पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाएगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार काम अभी शुरू होता है तो थ्री टियर जंक्शन दो साल में बन पाएगा।
प्रोजेक्ट के तहत पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन में 230 निर्माण हटाकर जमीन खाली कराना है। इसमें इंटरचेंज जंक्शन समेत संबंधित लाइन के काम होंगे। यहां मौजूदा रेलवे लाइन पर ब्लू लाइन का ट्रैक बनेगा। ब्लू लाइन के ट्रैक पर ओरेंज लाइन गुजरेगी। कुल तीन रेलवे लाइन एक दूसरे को यहां क्रॉस करेगी।
2. 141 निर्माण व्यवसायिक श्रेणी
3. 81 निर्माण आवासीय सह व्यवसायिक
4. 19 निर्माण सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी के
5. 230 निर्माण कुल बाधक है प्रोजेक्ट में