MP NEWS: बॉलीवुड फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है...।
MP NEWS: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि इतने महान नायक पर बनी फिल्म पर टैक्स नहीं लगना चाहिए।
सीएम मोहन यादव ने छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज ने अपने जीवन में असंख्य यातनाएं झेलीं और अपने देश-धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हाल ही में ‘छावा’ नाम की फिल्म बनी है, जो उनकी वीर गाथा को बड़े पर्दे पर उतारती है। जब इतने महान योद्धा पर फिल्म बनी है, तो उस पर टैक्स क्यों लगना चाहिए? इसलिए मैं यहीं से ‘छावा’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
विक्की कौशल और रश्मिका मंधाना अभिनीत फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं । रिलीज के महज 6 दिन में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। बुधवार तक फिल्म ने 188.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का भी जिक्र है।