भोपाल

3.50 लाख पेंशनधारकों को करानी होगी ई-केवाईसी, वर्ना खाते में नहीं आएंगे पैसे…

MP News: मध्य प्रदेश के पेंशनधारियों 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करानी होगी। वर्ना पेंशन रोक दी जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्य प्रदेश के पेंशनधारियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां सरकार की सभी पेंशन स्कीमों का लाभ लेने वाले 3.50 लाख पेंशनधारियों को 31 अगस्त तक जीवित प्रमाण पत्र के साथ ई-केवाईसी कराना होगा। वर्ना उनकी पेंशन होल्ड पर रख दी जाएगी।

विभाग ने दिए निर्देश

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने सभी कलेक्टर, पंचायतों के सीईओ और नगर निगमों को निर्देश दिए हैं कि 31 अगस्त तक ई-केवाईसी पूरी करा ली जाए, वर्ना इसके बाद पेंशन पोर्टल पर पेंशनधारी का खाता लॉक कर दिया जाएगा। विभाग के द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अभी तक 3.5 लाख पेंशनधारियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। सभी पेंशनधारकों को डाटा ऑनलाइन सत्यापित किया जाना है।

दरअसल, एनआईसी के द्वारा बनाए गए पोर्टल में पेंशनधारी यदि मृत हो गया, पलायन कर गया या अपात्र है तो पेंशन है। जिसके कारण कई पेंशनधारकों की पेंशन रूक गई थी। सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओं के जरिए पेंशन दी जाती है।

Updated on:
04 Aug 2025 01:56 pm
Published on:
04 Aug 2025 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर