MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है।
MP News: मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हाल ही में चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी को विजयपुर में हार का सामना करना पड़ा था। जिसपर भगवानदास सबनानी की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के पार्टी आलाकमान एक्टिव हो गया। इसके बाद आज दिल्ली दौरे पर गए सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंधिया से उनके बंगले पर मुलाकात की।
विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे। इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे बुलाया नहीं गया। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा था कि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे। प्रचार के लिए उनसे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री ने भी आग्रह किया था। तब सीएम भी थे, लेकिन व्यस्तताओं के कारण सिंधिया ने मना कर दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ मोहन यादव से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद दोनों की पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के पीछे सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं। ऐसे सुगबुगाहट है कि दोनों के बीच विजयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समसामयिक एवं मध्यप्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।