भोपाल

लाड़ली बहनों के बाद कामकाजी महिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, रहने को मिलेंगे रूम

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 10 शहरों में कामकाजी महिला को बड़ी सौगात ही है.....

2 min read
Oct 10, 2024
service women

MP News: मध्यप्रदेश की सर्विस वूमेन को सरकार ने बड़ी सौगात दी गई है। मोहन सरकार प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 10 शहरों में कामकाजी महिला के लिए हॉस्टल बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार हॉस्टल मे रहने वाली महिलाओं को 100 फीसदी सुरक्षा देने का दावा कर रही है।

वे महिलाएं जो अपने शहर और घरों से बाहर आकर काम कर रही है उन्हें सरकार हॉस्टल की सुविधा देगी। वे कम दरों पर ज्यादा सुरक्षा वाले रुम ले सकेंगी। शहरों में नौकरी करने वाली महिलाएं कामकाज कर किराये से रहकर जीवन यापन कर रही है। उन्हें भी हॉस्टल की सुविधा मिलेगी।

संबंधित संस्थाओं द्वारा होगा संचालन

सरकार ने हॉस्टल को बनाने और संचालन के लिए दो मॉडल तैयार किए है। पहले मॉडल के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा हॉस्टल का निर्माण नगरीय निकाय द्वारा किया जाएगा। हॉस्टल के संचालन की सभी जिम्मेदारी निकाय के पास रहेगी। दूसरे मॉडल में हॉस्टल का निर्माण पीपीपी आधार पर कियाजाएगा। इन हॉस्टल का संचालन रिलेटेड एजेंसी द्वारा किया जाएगा।

ये सुविधाएं होगी उपलब्ध

इस योजना के अंतर्गत काजकाजी महिला के हॉस्टल रुम में बेडरुम , डबल शेयरिंग बेडरुम , ट्रिपल शेयरिंग बेडरुम की सुविधा होगी। कामकाजी महिलाएं और युवतियां अपनी सुविधा और बजट के अनुसार सिंगल , डबल रुम का चयन कर सकती है। हॉस्टल में पढ़ाई करने के लिए टेबल कुर्सी , अलमारी और अटैच टॉयलेट अन्य तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। हॉस्टल रुम में कामन किचन , डाइनिंग हॉल , साथ ही पर्किंग की सुविधा रहेगी।

Published on:
10 Oct 2024 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर