भोपाल

सीएम ने किया बड़ा ऐलान, केदारनाथ की तरह एमपी में भी शुरू होगी ये सुविधा

tourist places of mp: मध्य प्रदेश में भी पर्यटकों को जल्द ही नई सेवा मिलेगी। इसके टेंडर हो गए हैं। सीएम मोहन यादव ने ग्रामीण रंग-पर्यटन संग' उत्सव में ये ऐलान किया। (MP News)

2 min read
Jun 19, 2025
Helicopter service in tourist places of mp like Kedarnath MP News (फोटो सोर्स- मोहन यादव एक्स हैंडल)

MP News: उत्तराखंड में जिस तरह केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री-यमुनोत्री ( Gangotri-Yamunotri) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा (Helicopter service) मिल रही है। वैसे ही प्रदेश में भी पर्यटकों को जल्द ही यह सेवा मिलेगी। इसके टेंडर हो गए हैं। सीएम मोहन यादव ने बुधवार को ग्रामीण रंग-पर्यटन संग' राज्यस्तरीय उत्सव में यह बात कही। सीएम ने कहा, पर्यटन के क्षेत्र में बहुत काम किया है। अभी और भी संभावनाएं हैं। (Helicopter service in tourist places of mp)

उन्होंने प्रदेश में चल रही होम स्टे योजना को प्रोत्साहित किया। वे बोले-होम स्टे भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के 'अतिथि देवो भव के भाव को चरितार्थ करने का माध्यम बन रहे हैं। होम स्टे संचालनकर्ता और सरकार का यह प्रयास है कि अतिथि प्रदेश की सकारात्मक छवि लेकर जाए इस मौके पर पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, टूरिज्म बोर्ड एमडी शिव शेखर शुक्ला भी मौजूद थे। (Helicopter service in tourist places of mp)

सीएम ने देखी फिल्में

प्रदेश टूरिज्म बोर्ड अपने दम पर विकास के पथ पर अग्रसर है। टूरिज्म बोर्ड के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार की गई फिल्में अद्भुत थीं। नए सिरे से इनके उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। मध्यप्रदेश पर्यटन क्षेत्र में भारत ही नहीं दुनिया में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ग्रामीण रंग पर्यटन संग उत्सव के तहत प्रदर्शनी देखी। चाक पर शिवलिंग भी बनाया। (Helicopter service in tourist places of mp)

सीएम ने यह भी कहा

नोग विदेश से आकर हमारे यहां इलाज कराएं, कुछ समय हमारे यहां गुजारें। सरकार ने पर्यटकों के लिए वेलनेस सुविधाएं बढ़ाने के लिए समिट की। वे यहां आएंगे तो वन्य जीव और धार्मिक पर्यटन समेत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश का मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।(Helicopter service in tourist places of mp)

Published on:
19 Jun 2025 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर