MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सांसद आलोक शर्मा जिला पंचायत की मीटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन कमिश्नर हरेंद्र नारायण मीटिंग से नदारद रहे।
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सांसद और एक अफसर के बीच खींचतान उस वक्त मच गई। जब नगर निगम कमिश्नर बैठक में नहीं पहुंचे। जिसके बाद इंतजार कर रहे सांसद आलोक शर्मा भड़क गए और मीटिंग छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने ऐतराज जताते हुए कहा कि ये जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान है।
इसके बाद मीटिंग के नगर निगम के कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव के बारे में पूछा गया तो बताया गया है। वह नहीं है, फिर पूछा गया कि उनकी जगह कौन आया है। तो जवाब मिला कि कोई नहीं। इसके बाद सांसद, विधायक और महापौर ने फोन भी लगाया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। जिससे नाराज होकर सांसद आलोक शर्मा ने बैठक को कैंसिल कर दी।
सांसद आलोक शर्मा ने आगे कहा कि नगर निगम की बैठक में नहीं आना भोपाल की 35 लाख की जनता का अपमान है। उनके द्वारा विधायक और महापौर का फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। बता दें कि, बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्मार्ट सिटी जैसे कई बड़े मुद्दों पर बात होनी थी।