MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने मीटिंग में हुई एक अनदेखी को गंभीर माना और कलेक्टर से कहा कि मुझे ऐसी बात कहने के लिए विवश मत कीजिए, जिससे कि शर्म आ जाए। जिस पर कलेक्टर कई बड़े अफसरों के सामने सीएम से माफी मांगने लगे।
MP News:मध्यप्रदेश में समाधान ऑनलाइन के बीच अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली को एसपी समेत अन्य अफसरों के बीच आपस में बात करना बुधवार को महंगा पड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अनदेखी को गंभीर माना और कलेक्टर से कहा कि मुझे ऐसी बात कहने के लिए विवश मत कीजिए, जिससे कि शर्म आ जाए। जिस पर कलेक्टर माफी मांगने लगे।
समाधान ऑनलाइन के दौरान सीएम बारिश के सीजन में बाढ़ या बीमारी को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस बैठक में सभी कलेक्टर-कमिश्नर वीसी से जुड़े थे। उन्हें समझाइश देते समय सीएम ने अनूपपुर कलेक्टर को अन्य अफसरों से बातचीत करते सुना। सीएम ने कलेक्टर से पूछा कि कुछ समय पहले किन विषयों पर चर्चा चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से जुड़े विषयों पर बातचीत चल रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन वाली गाड़ी तो बहुत आगे बढ़ चुकी है, गंभीर विषयों पर बात हो रही है, इसलिए ध्यान रखना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले भी सीएम ने अफसरों को अपना सख्त अंदाज दिखाया है। हाल ही में हुए समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने पुलिस को दो टूक कहा कि अपराध जैसे भी हो, उन्हें अंजाम देने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो अफसर लचर व देरी से कार्रवाई करेंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात आवास पर बुलाई समीक्षा बैठक में दिए।