भोपाल

एमपी में बिछेगी नई रेल लाइन, 160-220 किमी. की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

MP NEWS: बीना-इटारसी के बीच जल्द शुरू हो सकता है चौथी रेल लाइन बिछाने का काम...पूरा हुआ सर्वे..।

2 min read
Feb 16, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के दो प्रमुख रेलवे जंक्शन बीना और इटारसी के बीच जल्द ही चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो सकता है। चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे कर अधिकारियों ने सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। बीना-इटारसी के बीच चौथी रेल लाइन बिछने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को काफी फायदा होगा। क्योंकि अभी जितना वक्त सफर पूरा करने में लगता है चौथी रेल लाइन बनने के बाद वो करीब आधा हो जाएगा।

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो बीना से इटारसी के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद सुपरफास्ट और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 160 से 220 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी। इतना ही नहीं ट्रैफिक का लोड भी कम होगा और ट्रैफिक क्लियर मिलने के कारण अभी जो गाड़ियां आउटर पर खड़ी करनी पड़ती हैं उन्हें भी खड़ा नहीं करना पड़ेगा जिसके कारण समय की काफी बचत होगी। बीना से इटारसी के बीच की दूरी 230 किमी. है जिसे पूरा करने में अधिकतर ट्रेनों को 4 से साढ़े 4 घंटे का वक्त लगता है। लेकिन चौथी रेल लाइन बिछने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और बीना से इटारसी का सफर दो से ढ़ाई घंटे में पूरा हो जाएगा।


चौथी रेलवे लाइन की सर्वे रिपोर्ट रेलव बोर्ड को भेजने की जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि 2025 में ही चौथी रेल लाइन का काम शुरू हो जाएगा और अगले 3 साल में चौथी रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। बीना-भोपाल-इटारसी रूट व्यस्ततम रूट है जिस पर रोजाना सैकड़ों ट्रेनें चलती हैं।

Published on:
16 Feb 2025 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर