भोपाल

एमपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 7वें वेतनमान के एरियर के भुगतान का आदेश जारी

mp news: शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के एरियर की अंतिम किश्त 2024-25 में शीघ्र जारी करने के आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने दिए हैं...।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं और अब जल्द ही शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किश्त मिल सकती है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी किए आदेश में ये भी कहा गया है कि किश्त का भुगतान शिक्षकों को जल्द किया जाए वरना संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि सभी पात्र शिक्षकों को 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान किया जाए। शत प्रतिशत एरियर राशि के भुगतान के पत्रक 23 फरवरी तक मंगवा लिए जाएं और उनका भुगतान किया जाए। इतना ही नहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि किसी शिक्षक की पूर्व की कोई किश्तें बकाया है तो उसका भी भुगतान किया जाए।

बता दें कि शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान पांच किश्तों में किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। 2023-24 की किश्त दी जा चुकी है और 2024-25 की पांचवी किश्त बाकी है। यह आदेश सभी संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों व सभी आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए जारी किया गया है।

Published on:
21 Feb 2025 08:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर