MP News: शिमला में 5 दिवसीय इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी में मध्य प्रदेश का नाम रोशन, सीनियर, जूनियर स्टूडेंट्स ने हर विधा में जीता पुरस्कार...
MP News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स ने 50 पुरस्कार अपने नाम किए। इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी में स्टूडेंट्स ने एक साथ इतने पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया।
शिमला में आयोजित 5 दिवसीय इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी 25 मई से शुरू हुआ और 29 मई को संपन्न हुआ। इस दौरान मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में मिलने वाले 50 पुरस्कार अकेले ही जीत लिए। फिर बात चाहे सीनियर और जूनियर वर्ग में एकल डांस, एकल गायन, समूह गीत, कत्थक, क्लासिकल डांस, सेमिक्लासिकल डांस चाहे कोई भी विधा हो, हर पुरस्कार एमपी के स्टूडेंट्स ने ही जीता।
बता दें कि मध्य प्रदेश की विविधा अकादमी के कथक गुरु अभिलाषा तिवारी और संगीत गुरु अभय तिवारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में स्टूडेंट्स ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
**सब जूनियर कैटेगरी से लेकर ओपन कैटिगरी तक के सारे खिताब एमपी के इन्हीं स्टूडेंट्स के नाम रहे।
**सब जूनियर कैटेगरी में शुद्ध कत्थक, सेमी क्लासिकल नृत्य, एकल गायन एवं समूह गीत में प्रथम स्थान।
**जूनियर कैटेगरी में भी एकल नृत्य, एकल गायन, समूह गीत, समूह , नृत्य क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल में प्रथम स्थान।
**सीनियर कैटेगरी में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत , सेमी क्लासिकल नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य , समूह गीत एवं समूह नृत्य में भी प्रथम स्थान।
**ओपन कैटेगरी में एकल नृत्य, एकल गायन ,शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य सेमी क्लासिकल नृत्य ,समूह गीत, समूह नृत्य तथा इंस्ट्रूमेंट बैंड कंपटीशन में प्रथम स्थान।
ये भी पढ़ें: एमपी में कल से फिर सताएगी गर्मी, मानसून अभी दूर