MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद से बारिश का दौर शुरु हो गया। मौसम विभाग ने 55 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।
MP Weather: मध्यप्रदेश को मानसून (Monsoon) ने अब पूरी तरीके से पहुंच गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ और हरदा सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 5 सिस्टम एक साथ एक्टिव हो गए हैं। जिसके कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश का बारिश का असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सागर जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में दो लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दबाव क्षेत्र और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण एक्टिव हैं। जिसके कारण आने 20,21,22 और 23 जून को एमपी में भारी बारिश का असर देखने को मिल सकता है। वहीं, कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है। आगामी 24 घंटे में अतिभारी बारिश का अनुमान है।
यहीं नहीं बारिश के कारण महू-मंडलेश्वर पर लैंड स्लाइड भी हुई। एक जाम गेट के पास और दूसरी मंडलेश्वर मार्ग के पास। हालांकि, इसके किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
ग्वालियर के अचलेश्वर चौराहे पर गुरुवार की दोपहर अचानक सड़क पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में एक कार आ गई। इसमें तीन लोग सवार थे। तीनों को हल्की चोटें आई हैं।