भोपाल

MP Board 12th Result 2025 Topper List: 12वीं के टॉपर छात्रों की लिस्ट जारी

MPBSE MP Board 12th Result 2025 Topper List: एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया।

2 min read
May 06, 2025

MPBSE MP Board 12th Result 2025 Topper List: एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। सीएम मोहन यादव ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया। हायर सेकंडरी परीक्षा में इस साल 74.48 प्रतिशत नियमित परीक्षार्ती पास हुए जबकि 26.48 प्रतिशत परीक्षार्थी स्वाध्यायी पास हुए। 71.37 प्रतिशत नियमित छात्र और 77.55 प्रतिशत नियमित छात्राएं सफल हुई। इनकी संकायवार अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी कर दी गई है। यहां 12वीं की एमपी टॉपर्स की लिस्ट जारी की जा रही है।

प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 26 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 35 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीव विज्ञान) संकाय 53 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय में 34 परीक्षार्थी, कृषि संकाय में 8, ललित कला और गृह विज्ञान में 3 परीक्षार्थियों ने प्रदेश स्तर की प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है। मोहन यादव ने सफल छात्रों को बधाई दी है। वहीं कम अंक लाने या फेल हुए छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका दिया जा रहा है। 17 जून से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) का रिजल्ट सीएम मोहन यादव ने समत्व भवन में आयोजित कार्यक्रम में जारी किया। बताया गया है कि जो छात्र फेल हो गए हैं या अपने नंबरों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई है। ऐसा प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।

Also Read
View All

अगली खबर