भोपाल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर गोरखधंधा, युवक की करतूत उजागर

Muslim youth was collecting illegal donations for Pandit Dhirendra Shastri Katha मुस्लिम युवक भी उनके कथा कराने के नाम पर गोरखधंधा चला रहे हैं।

2 min read
Sep 07, 2024
Muslim youth was collecting illegal donations for Pandit Dhirendra Shastri Katha

Muslim youth was collecting illegal donations for Pandit Dhirendra Shastri Katha मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब देश विदेश में मशहूर हो चुके हैं। ऐसे में उनके नाम का दुरुपयोग भी खूब किया जा रहा है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन करते हैं और उनकी कथा के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की जा रही है। यहां तक कि मुस्लिम युवक भी उनके कथा कराने के नाम पर गोरखधंधा चला रहे हैं। ऐसे ही एक युवक की पोल खुल गई है। यह युवक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के नाम पर लोगों से चंदा वसूल रहा था। मुस्लिम युवक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अवैध चंदा वसूली का यह काम शिवपुरी जिले में चल रहा था। मुस्लिम युवक अपने एक साथी को लेकर टीला गांव पहुंच गया और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के नाम पर नकद राशि के साथ अनाज भी दान के रूप में मांगने लगा। गांववालों को इन युवकों के हावभाव और बातों से कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलवाकर दोनों को गिरफ्तार करवा दिया।

शिवपुरी के करैरा थाना के टीला में मंगलवार को दो युवक पहुंचे। युवकों ने गांववालों को बताया कि करैरा में बागेश्वर सरकार (Bageshwar Sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा प्रस्तावित है। इसके लिए उन्होंने गांववालों से चंदा उगाहना शुरु कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा तो राज खुला।

पूछताछ में पता चला कि करैरा का मलखान पुत्र फरीद खान यह हरकत कर रहा था। उसके साथ ही कल्ला सोनी पुत्र रमेश सोनी को भी पकड़ा। पता चला है कि ये दोनों आसपास के गांवों से चंदा वसूल चुके हैं। पुलिस ने मुस्लिम युवक और उसके साथी को शांति भंग के केस में जेल भेज दिया है। इससे पूर्व बगीचा सरकार में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी एक मुस्लिम अमन खान चंदा वसूली करते पकड़ा गया था।

Updated on:
29 Oct 2024 02:25 pm
Published on:
07 Sept 2024 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर