भोपाल

NEET UG रिजल्ट घोषित, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने रचा इतिहास

Neet UG Result: NTA ने जारी किया रिजल्ट, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने रचा इतिहास.

2 min read
Jun 14, 2025
NEET UG Result 2025 Indore Candidate Utkarah Awadhiya Got AIR 2(फोटो सोर्स: patrika.com)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के उत्कर्ष अवधिया ने ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उत्कर्ष अवधिया ने 720 में से 682 स्कोर प्राप्त कर ये जगह हासिल की है।

बता दें कि इससे पहले एनटीए ने नीट यूजी की फाइनल आंसर की जारी की थी। इसमें दो प्रश्नों के दो दो उत्तर दिए गए, जिन स्टूडेंट्स ने दोनों उत्तर में से किसी भी ऑप्शन पर मार्क किया होगा, उन्हें अंक मिल जाएंगे। वहीं फाइनल आंसर की में केवल 1 सवाल का ही जवाब बदला है। बुकलेट 45 की प्रोविजनल आंसर की में सवाल नंबर 40 का सही ऑप्शन 2 था, लेकिन फाइनल आंसर की में 1 और 2 दोनों ऑप्शन सही बताए गए हैं। बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का सही जवाब 1 से बदलकर 1, 4 किया गया है। वहीं बुकलेट 47 में इसी तरह सवाल नंबर 20 का सही ऑप्शन 3 बदलकर 2,3 कर दिया गया है। जबकि बुकलेट 48 में सवाल 15 का सही ऑप्शन 4 से बदलकर 3,4 किया गया है।

उत्कर्ष ने कहा कड़ी मेहनत को किया एंजॉय

अपनी सफलता का श्रेय उत्कर्ष अपनी कड़ी मेहनत को मानते है। उनका कहना है कि नीट के लिए उन्होंने 11 क्लास से ही पढ़ाई शुरू कर दी थी। जमकर मेहनत की है। कोचिंग में 9 घंटे पढ़ाई के बाद हॉस्टल जाते थे फिर वहां भी 2 से 3 घंटे पढ़ते थे। कड़ी मेहनत पर बात करते हुए उत्कर्ष ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत की जो बर्डन हो सकती थी। लेकिन उत्कर्ष ने इस कड़ी मेहनत को एंजॉय किया। उत्कर्ष का कहना है कि, मैं कड़ी मेहनत को एंजॉय करना चाहता था। और मैने इस जर्नी को एंजॉय भी किया।

मोबाइल से रहें दूर

उत्कर्ष कहते हैं कि कोरोना के बाद बच्चे मोबाइल एडिक्ट हो गए हैं। मैं उन बच्चों को सलाह देना चाहूंगा जो नीट की तैयारी कर रहे हैं, मोबाइल से अभी से दूरी बनाए। कोशिश करें कि वीक में एक बार ही मोबाइल का उसे करें। जितनी मेहनत नीट को देंगे उतना बेहतर रिजल्ट आपको मिलेगा।

तय समय पर जारी किया रिजल्ट

एनटी ए की ओर से कहा गया था कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा (NEET UG) का रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी कर दिया जाएगा। तय समय के मुताबिक एनटीए ने रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की गई थी। देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ही परीक्षा आयोजित की गई थी।

इस साल इंदौर नहीं था NEET PG Exam Centre

बता दें कि इस बार एनटीए ने इंदौर से NEET PG Exam Centre हटा दिया था। इस खबर को पत्रिका ने अपने समाचार पत्र में लगातार प्रकाशित किया था। पत्रिका की खबर पर आईएमए ने केंद्रीय मंत्री और सांसद को पत्र लिखा था। पत्रिका की खबर का असर हुआ और NTA एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंदौर को एक बार फिर परीक्षा केंद्रों में शामिल कर लिया है।

Updated on:
14 Jun 2025 06:09 pm
Published on:
14 Jun 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर