MP News: नेशनल हाइवे भोपाल शहर में अब उद्योगों की नई राह बनाएंगे। जून से अयोध्या बायपास का काम शुरू करने की बात कही जा रही है तो इस साल आखिर तक एंप्री से रत्नागिरी एलीवेटेड लेन का काम भी शुरू होगा।
MP News: नेशनल हाइवे भोपाल शहर में अब उद्योगों की नई राह बनाएंगे। जून से अयोध्या बायपास का काम शुरू करने की बात कही जा रही है तो इस साल आखिर तक एंप्री से रत्नागिरी एलीवेटेड लेन का काम भी शुरू होगा। मंडीदीप के बाद इंदौर तक पश्चिमी बायपास तैयार किया जा रहा है। ये नए बायपास व एलीवेटेड लेन बैरागढ़ से लेकर रायसेन रोड, गोविंदपुरा से अयोध्या बायपास, 11 मिल और आगे मंडीदीप तक के औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ देगा। शहर के बायपास औद्योगिक क्षेत्रों को एक दूसरे से जोडऩे के साथ ही नए उद्योगों की राह बनाएंगे।
बायपास को लेकर हम काम तेज कर रहे हैं। संबंधित एजेंसियों के सामंजस्य बनाकर काम को गति दी जा रही है। - संजीव सिंह, संभागायुक्त