बेगर फ्री सिटी….निर्देश के नौ दिन बाद भी एसडीएम स्तर पर से टीम नहींबनी भोपाल.बेगर फ्री सिटी प्रोजेक्ट प्रशासनिक बेपरवाही का शिकार हो रहा है। दो अप्रेल को आठ प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने शहर से जुड़ी आठ एजेंसियों को मिलकर काम करने का कहा था। इसके तहत एसडीएम नजूलवार इन एजेंसियों को […]
बेगर फ्री सिटी….निर्देश के नौ दिन बाद भी एसडीएम स्तर पर से टीम नहींबनी
भोपाल.
बेगर फ्री सिटी प्रोजेक्ट प्रशासनिक बेपरवाही का शिकार हो रहा है। दो अप्रेल को आठ प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने शहर से जुड़ी आठ एजेंसियों को मिलकर काम करने का कहा था। इसके तहत एसडीएम नजूलवार इन एजेंसियों को शामिल कर टीम बनाएंगे। स्मार्टसिटी कमांड कंट्रोल रूम से इसे जोडऩा था और नगर निगम के माध्यम से भिखारियों को स्व रोजगार से जोडऩा तय था, लेकिन अब तक कोई टीम गठित नहीं की गई।
ऐसे समझे स्थिति
मानसिक दिव्यांग व गुमशुदा का ही पुनर्वास
कोट्स
भोपाल में भिक्षावृत्ति प्रतिबंधित घोषित की हुई है और हम देखेंगे कि आखिर टीम ने क्या काम किया? इसपर जल्द ही समीक्षा की जाएगी। काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे।