भोपाल

मिल गई सहमति, एमपी में 11 जिलों के 2 हजार गांवों को होगा बड़ा फायदा

MP News: पार्वती- कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के लिए मप्र देगा 36,800 करोड़

less than 1 minute read
Dec 05, 2024
Parvati-Kalisindh-Chambal Link Project

MP News: पार्वती-कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना का काम अब तेजी से बढ़ेगा। परियोजना के लिए मप्र-राजस्थान के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के बाद अब मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर की सहमति बन गई है। लागत 75 हजार करोड़ है। प्रदेश में बांध, बैराज बनाने के लिए मप्र के हिस्से के 36,800 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मंजूरी सरकार 15 दिन में जारी कर देगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में यह जानकारी दी।

परियोजना से मध्यप्रदेश के 11 जिलों के 2094 गांवों में लगभग 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। पेयजल एवं औद्योगिक आपूर्ति के लिए भी पानी मिलेगा। 40 लाख परिवारों के लाभान्वित होने का अनुमान है।

बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मप्र में कुल 21 बांध और बैराज बनेंगे। लाभ गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर और मुरैना जिलों को मिलेगा। समीपस्थ जिलों तक भी लाभ पहुंचाने का प्रयास होगा।


ये भी जानें

-प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व मनेगा। किसान, महिला, युवा, गरीब कल्याण पर फोकस रहेगा।

-2025-26 के लिए आबकारी नीति तय करने मंत्रिपरिषद समिति के गठन का अनुमोदन। समिति में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी शामिल किया गया। पहले से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री उदय प्रताप सिंह और निर्मला भूरिया शामिल हैं।

-सीएम ने कहा, मंत्री प्रभार के जिलों में सोयाबीन, धान खरीदी की समीक्षा करें। किसानों को समस्या है तो विभाग के संज्ञान में लाएं।

-रातापानी टाइगर रिजर्व के नोटिफिकेशन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ध्यान रखा जाएगा कि गांवों, ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो।

Published on:
05 Dec 2024 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर