भोपाल

26 जनवरी के लिए आने लगे लुभावने ऑफर, ठगों ने बिछाया जाल

26 january shoping offers: देश की कई प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को ठगने का खेल चल रहा है। इन वेबसाइट के लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे।

2 min read
Jan 24, 2025

26 january shoping offers: 26 जनवरी पर ऑनलाइन शॉपिंग में सस्ते प्रोडक्ट का लालच देकर साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने का नया जाल बुना है। देश की कई प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को ठगने का खेल चल रहा है। इन वेबसाइट के लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे। इन फर्जी वेबसाइट पर 6 हजार से ज्यादा का सामान भी 300 से 500 रुपए में उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है।

सामान्य तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन रहता है। इसमें घर पर सामान आने के बाद पेमेंट किया जा सकता है, लेकिन इन फर्जी वेबसाइट पर कैश ऑन डिलेवरी का ऑप्शन नहीं दिखाया जा रहा है। इसके चलते सस्ते प्रोडक्ट के लालच में लोग पेमेंट कर देते है, लेकिन वो सामान उनको डिलीवर नहीं होता। छोटी राशि होने के चलत लोग भी पुलिस को शिकायत नहीं कर रहे है। इसलिए गणतंत्र दिवस के मौके का फायदा उठाकर कंपनियां ठग रही हैं।

ये रखें सावधानी

0-लोगो की स्पेलिंग से फर्जी वेबसाइट को पहचाना जा सकता है
0-यूआरएल के माध्यम से फर्जी वेबसाइट को पहचाना जा सकता है
0-शॉपिंग वेबसाइट से खरीदी के लिए उनकी एप का इस्तेमाल करें
0-सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिंक से खरीदी न करें

असली या नकली वेबसाइट पहचानना मुश्किल

इन फर्जी वेबसाइट को इतना सटीक तरीके से बनाया गया है कि असली और फर्जी वेबसाइट में कोई अंतर नही कर सकता है। जिसके चलते ऐसी वेबसाइट से अक्सर खरीदी करने वाले इस जाल में फंस जाते है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लालच भरे ऑफर इसलिए दिए जाते है ताकि लोग आसानी फंस जाए। सोशल मीडिया की ऐसी लिंक पर जा कर शॉपिंग न करें।
-महेश श्रीवास्तव, साइबर एक्सपर्ट

ऑनलाइन शॉपिंग पर होने वाली ठगी से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसकी पहचान कर लें।
-अखिल पटेल, डीसीपी, साइबर क्राइम

Updated on:
24 Jan 2025 04:32 pm
Published on:
24 Jan 2025 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर