भोपाल

PM Awas Yojana बनी मुसीबत, अधिकारियों ने बताया घर मिलने में क्यों हो गई देर?

PM Awas Yojana: नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बागमुगालिया, गंगानगर और 12 नंबर पर बनाए आवासों का अब तक नहीं हुआ आवंटन, हितग्राहियों ने किया जमकर हंगामा

2 min read
Nov 19, 2024

PM Awas Yojana: नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बागमुगालिया, गंगानगर और 12 नंबर पर बनाए आवासों का आवंटन अब तक हितग्राहियों को नहीं हुआ। इससे नाराज हितग्राही सोमवार सुबह दस बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचे और घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी बच्चों के साथ शामिल हुई थीं।

आवंटी गेट के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सुबह से दोपहर तक आइएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में पीएम आवास के आवंटियों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार को सुबह 100 से अधिक आवंटी पहुंचे और निगम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने नारेबाजी की।

घर मिलने में क्यों हो गई देर

आवंटी नीतेश देवहरे ने बताया कि नगर निगम की ओर से आवास उपलपध नहीं कराए जा रहे हैं। उङ्क्षमीद थी कि इस बार दिवाली सब अपने घर में मनाएंगे। निगम के अधिकारियों का कहना है कि आवास बनाने वाला ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है, इसलिए देरी हो रही है।

निगम आयुक्त से गंगा नगर 504 लगाई गुहार

प्रदर्शन के दौरान आवंटियों ने महापौर को बुलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद जैसे ही नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण यहां पहुंचे, आवंटियों ने उन्हें भी घेर लिया। इस दौरान कई लोग आवासों को लेकर गुहार लगाते रहे। बाद में निगम आयुक्त ने इस मामले में मीटिंग हॉल में लोगों को चर्चा के लिए बुलाया।

इस बीच आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आवासों का निरीक्षण करेंगे और काम के बारे में जानकारी लेंगे। उन्होंने गुरुवार तक इस मामले का सकारात्मक समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

2021 में कर दिया था पूरा भुगतान

आवंटी रीता भारती ने बताया कि हमने 2017 में बुङ्क्षकग कराई। 2022 में आवास देने की बात कहीं थी। इसके लिए हमने 2021 में पूरा पेमेंट कर दिया। हम महीने के 15 हजार रुपए कमाते हैं, इसमें 9 हजार किस्त चली जाती है और 5 हजार रुपए किराया, अब हम घर परिवार कैसे चलाएं।

आवंटी वंदना चौधरी ने बताया कि समय पर आवास नहीं मिले। इसके कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। वहीं इन आवासों का घटिया निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस ओर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन

कार्यालय खुलने के पहले ही आवंटी, निगम कार्यालय पहुंच गए थे। यहां ढाई घंटे तक हंगामा किया। निगम आयुक्त के आश्वासन के बाद के बाद हितग्राहियों का हंगामा खत्म हुआ।

बाग मुगालिया, 12 नंबर के आवासों का निरीक्षण, शीघ्रता से पूरा करें काम

नगर निगम मुख्नयालय के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों के प्रदर्शन के बाद सोमवार दोपहर में निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने बाग मुगालिया और 12 नंबर आवासीय परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन आवासों में शेष रह गए कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग से चर्चा कर ट्रांसफार्मर लगाने, फिनिशिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कहां कितने आवास

12 नंबर अरेरा कॉलोनी 1800

बाग मुगालिया 644

निगम आयुक्त से गंगा नगर 504

Published on:
19 Nov 2024 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर