भोपाल

अब बच्चों को पुलिस सिखाएगी ‘गुड टच बैड टच’, बढ़ते अपराधों के लिए जागरूक होंगे मासूम

Good Touch Bad Touch : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस का मानना है कि इस तरह के अपराधों पर रोक खुद बच्चों के जागरूक रहने के चलते ही संभव हो सकेगा।

2 min read

Good Touch Bad Touch :मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस का मानना है कि इस तरह के अपराधों पर रोक खुद बच्चों के जागरूक रहने के चलते ही संभव हो सकेगा। इसके लिए अब पुलिस बच्चों को गुड टच बैड टच (सेफ टच, अनसेफ टच) के बारे में बताएगी।

एमपी में लगातार मासूम बच्चों से दरिंदगी के मामले बढ़ रहे हैं। हालात ये हैं कि अब तो स्कूल तक बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं बचे हैं। इन्हीं बढ़ते अपराधों को लेर अब पुलिस प्रशासन की नींद खुली है। इसे लेकर राज्य के पुलिस मुख्यालय (PHQ) से प्रदेशभर के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जगह-जगह लगेंगे पोस्टर

पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया है कि वो जल्द से जल्द अपने अपने क्षेत्रों के पुलिस पेट्रोल पंप पर 'गुड टच-बैड टच' के पोस्टर लगवाएं। यही नहीं प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और भीड़भाड़ के ठहराव वाले क्षेत्रों में 'सेफ टच-अनसेफ टच' को परिभाषित करते पोस्टर लगाए जाएं। इसी के साथ साथ विभागीय कार्यालयों, भावनों और थानों तक में ये पोस्टर चस्पा किए जाएं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज आदि में पोस्टर लगाने के निर्देश दिए है।

बच्ची से दरिंदगी के मामले के बाद जागा प्रशासन

आपको बताते चले कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला 2 दिन पहले सामने आया है। घटना के बाद से शहर के साथ साथ प्रदेशभर में खासा आक्रोश देखने को मिला है। प्रशासनिक कार्यप्रणालि को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है तो वहीं सीएम मोहन यादव ने मामले में सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते पुलिस बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाने जा रही है।

Updated on:
20 Sept 2024 03:45 pm
Published on:
20 Sept 2024 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर