भोपाल

बारिश का कहर, उफान पर नर्मदा, बांधों के गेट खुले, पानी-पानी मध्य प्रदेश

Heavy Rain havoc in mp: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ा के हालात, नदी-नाले उफान पर हैं, डेमों के दरवाजे खोल दिए गए हैं, उफआन पर आए नाले में डूबी कार, लोगों को किया रेस्क्यू, एमपी में बारिश के कहर से थम गई प्रदेश की रफ्तार...

2 min read
Jul 07, 2025
Heavy rain havoc in MP- एमपी में आसमान से आफत बरस रही है, नदी नाले उफान पर हैं, शहडोल के पोंडा नाले के पानी में डूबी कार इनसेट, डेम के दरवाजे खुले, पानी के कहर ने प्रदेश की रफ्तार कर दी धीमी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Heavy Rain havoc in mp: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश तो कहीं मध्यम और हल्की बारिश हो रही है। इस समय मानसून ट्रफ सेंट्रल मप्र से होते हुए गुजर रही है, इसलिए लगातार बारिश की गतिविधियां बनी हुई है। अगले दो तीन दिन भी पूर्वी एमपी में अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, पश्चिम एमपी में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है, वहीं भोपाल में भी दो दिनों बाद तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। रविवार को सीजन मे पहली बार जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोले गए। वहीं शहडोल में शनिवार रात से सुबह तक हुई बारिश ने हालत बिगाड़ दिए। पटरियां डूब गईं तो नाले में रायुपर के एक परिवार की कार बह गई।

एमपी में अब तक 294 मिमी से ज्यादा बारिश

प्रदेश में अब तक 294.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के मुकाबले 62त्न ज्यादा है। सबसे अधिक बारिश मंडला में हुई है। 1 जून से अब तक यहां 567. 1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 241 मिमी होनी चाहिए। इसी प्रकार सबसे कम 131.5 मिमी बारिश बुरहानपुर में हुई है। यहां औसत बारिश 175.9 होनी चाहिए।

मुड़ना नदी में बहा युवक, किया रेस्क्यू

शहडोलमें पांडव नगर स्थिति मुड़ना नदी में एक युवक बाढ़ में दादू सोंधिया(33) पानी बह गया। युवक पानी के बीच फंसा हुआ था, जिसका एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया। उसे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। मुड़ना नदी सहित कई नदियां उफान पर रहीं, वहीं पोंडा नाले में एक कार बह गई।

जिला अस्पताल में भरा पानी, मरीजों को किया शिफ्ट

शहडोल में रात 3 बजे से शनिवार की सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने नगर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। 7 से 8 घंटे तक लगातारबारिश ने शहर को नहर बना दिया। जिला अस्पताल में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को दूसरी जगह शिट करते नजर आए।

कार बही, कार सवारों का किया रेस्क्यू

सिंहपुर रोड पोंडा नाला में बारिश के बाद उफान पर आ गया। यहां कुछ घंटों के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। पानी के तेज बहाव में रायपुर जा रहे एक परिवार की कार बह गई। कार सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। कार को मशीन के माध्यम से निकाला गया। नाला पार करते समय बाइक सवार भी बहने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देते हुए आवागमन पर छोटे वाहनों पर रोक लगा दी। यहां पिछले साल भी एक कार बही थी।

ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय एक ट्रफ उत्तर पूर्व अरब सागर से होकर उत्तर गुजरात, सेंट्रल मप्र, उत्तरी छग, दक्षिणी झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही पश्चिम बंगाल और उसके आसपास एक लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। इसके कारण अभी पूर्वी मप्र में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है।


ये भी पढ़ें

एसीएस शुक्ला का 5वीं बार ट्रांसफर, राजेश राजौरा को बड़ी जिम्मेदारी का संकेत, नदी जोड़ो परियोजना से होंगे अलग

Published on:
07 Jul 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर