Bank account closed: नए साल में बैंक की तरफ से कई नए नियम शुरु किए जा रहे हैं, जानिए क्या हैं वे.....
Bank account closed: 1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइन (RBI Guidelines for Bank Account Closure) शुरु होने जा रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सभी शासकीय बैंकों का समय एक समान होने जा रहा है। राज्य स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब मध्य प्रदेश में सभी सरकारी बैंक का कार्यालय समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
ग्राहकों के लेन-देन से जुड़े सारे काम 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक ही होंगे। वहीं दूसरी ओर 1 जनवरी 2025 से बैंकों में लंबे समय से बंद पड़े खातों को बंद करने की प्रक्रिया भी आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार शुरू की जा रही है।
गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार के निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद किए जाएंगे। इनमें वे अकाउंट शामिल हैं जिनमें दो साल से किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है। इनएक्टिव, और जीरो बैलेंस कैटेगरी के अकाउंट शामिल है। अगर आपका बैंक खाता इन 3 कैटेगिरी के अंतर्गत आता है तो आपका खाता बंद हो जाएगा।
समय रहते जल्द से जल्द आप अपनी शाखा में संपर्क कर बैंक अकाउंट को केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर एक्टिव करवा लें अन्यथा आपका निष्क्रिय बैंक अकाउंट बंद हो सकता है।
नए साल में बैंक खातें को बंद करने के पीछे का कारण साइबर ठग के निशाने पर हैं। किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। आरबीआई ने इन अकाउंट्स का दुरुपयोग रोकने, वित्तीय जोखिम रोकने के लिए ये फैसला लिया है। ग्राहक KYC करवाकर दोबारा इन अकाउंट्स को एक्टिव करवा सकते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई अकाउंट है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और KYC की प्रक्रिया पूरी करें। KYC की प्रक्रिया कई बैंकों में ऑनलाइन भी उपलब्ध है।