Saurabh Sharma Case Big Update: RTO का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अब ED के हत्थे चढ़ा है, चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी सेंट्रल जेल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अब तीनों को कोर्टे ने ED की रिमांड पर भेज दिया है। तीनों 17 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगे, माना जा रहा है अब सामने आएंगे कई राज...
Saurabh Sharma Case Big Update: एमपी में अब तक के सबसे बड़े घोटाले का आरोपी सौरभ शर्मा अब ED की गिरफ्त में आ गया है। सौरभ के साथ ही उसके राजदार चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी प्रवर्तन विभाग (ED) ने गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने ED की रिमांड याचिका मंजूर करते हुए तीनों को 17 फरवरी तक की रिमांड पर भेज दिया है। अब माना जा रहा है कि ED की कड़ी पूछताछ में तीनों कई राज उगल सकते हैं।
विशेष न्यायधीश ED संतोष कुमार कोल ने ED की याचिका पर प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। केंद्रीय जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए थे कि तीनों आरोपियों को मंगवार को कोर्ट में पेश किया जाए। मंगलवार दोपहर को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि ED के अधिकारियों ने सोमवार को इस संदर्भ की याचिका कोर्ट में पेश की थी। इसमें कहा गया था कि आरोपी केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। विभाग ने विशेष कोर्ट में उनसे पूछताछ करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल अधीक्षक को उन्हें कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे।
जानकारी के मुताबिक ED तीनों को आज भोपाल की विशेष अदालत में पेश कर दिया है। वहीं तीनों को रिमांड पर ले लिया है। सौरभ शर्मा के मामले में कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं, ऐसे में इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है। माना जा रहा है कि ED की रिमांड में हैरान करने वाले कई खुलासे हो सकते हैं। अब सामने आ सकता है कि लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका था?
बता दें कि सौरभ शर्मा मामले की जांच तीन अलग-अलग विभाग की टीमें कर रही हैं। इनमें लोकायुक्त, ईडी और आयकर विभाग की टीम शामिल हैं। पिछले दिनों लोकायुक्त ने इन्हें रिमांड पर लिया था। 7 दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश सौरभ और उसके राजदारों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तब से तीनों केंद्रीय जेल में हैं। तीनों एजेंसियों की जांच में सौरभ के पास अकूत संपत्ति और काली कमाई का खुलासा हुआ है।