Saurabh Sharma in Bhopal District Court: सौरभ शर्मा और उसके राजदार शरद, चेतन को लेकर ED टीम कोर्ट में, आज पेशी पर पहुंची काली कमाई की तिकड़ी के लिए ED ने कोर्ट से नहीं मांगा रिमांड, तीनों को जेल भेजा
Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा और उसके राजदार शरद, चेतन को लेकर ED टीम कोर्ट पहुंच गई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच काली कमाई की तिकड़ी को कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान भोपाल जिला कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखे। कड़े सुरक्षा पहरे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि सौरभ शर्मा, शरद और चेतन तीनों को ED ने रिमांड पर लिया था। आज 17 फरवरी को उनकी रिमांड खत्म होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है।
पेशी पर पहुंची काली कमाई की इस तिकड़ी को जिला कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। संभावना थी कि पूछताछ में अभी ज्यादा खुलासे नहीं हुए, तो ED या IT तीनों को फिर से रिमांड पर ले सकती है। लेकिन ना ही ED ने और ना ही IT ने दोनों जांच टीमों ने उनके लिए रिमांड या पूछताछ की मां नहीं की। अब 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मामले में मोस्ट वान्टेड सौरभ, शरद और चेतन 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।