भोपाल

एमपी के 30 जिलों में बारिश ने मचाई तबाही, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, घोषित कर दी छुट्टी

Schools closed on 12th September in Gwalior and Bhind एमपी के ऊपर बने ताकतवर सिस्टम के कारण पूरा प्रदेश पानी में तरबतर हो गया है।

2 min read
Sep 11, 2024
Schools closed on 12th September in Gwalior and Bhind

Schools closed on 12th September in Gwalior and Bhind मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत राज्यभर में जोरदार बारिश का दौर जारी है। एमपी के ऊपर बने ताकतवर सिस्टम के कारण पूरा प्रदेश पानी में तरबतर हो गया है। ग्वालियर, शिवपुरी, रायसेन, सीहोर, भिंड आदि जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रदेश के कई बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है जिससे बाढ़ के से हालात हैं। प्रदेश के करीब ढाई दर्जन जिलों में बारिश ने खासी तबाही मचाई। कई जिलों में बुधवार को स्कूल बंद रहे जबकि दो जिलों में गुरुवार की भी छुट्टी घोषित कर दी गई हैब।

शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल में लगातार बरसात के कारण निचले इलाके पानी में डूबे गए। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में पिछले 24 घंटों में करीब 2.5 इंच यानि 61.6 मिमी बरसात दर्ज हुई।

भदभदा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में एक गेट खुला हुआ है। बुधवार को दोपहर 12 बजे तक 2 गेट खुले हुए थे। भदभदा से पूरे सीजन में कुल 2600 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है। कलियासोत डैम के दो गेट खुले हुए हैं जबकि केंरवा और कोलार बांध के भी एक-एक गेट खुले हैं।

ग्वालियर में लगातार दो दिनों से चल रही तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार यानि 12 सितंबर को जिलेभर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे।

इसी प्रकार भिंड जिले में भी गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी तथा नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। यह भी साफ कर दिया है कि स्कूलों और आंगनवाड़ी में छुट्टी केवल छात्र छात्राओं की होगी। प्राचार्य, प्रधानाध्यापक,शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को काम करना होगा।

Published on:
11 Sept 2024 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर