भोपाल

एमपी में भीषण गर्मी का अलर्ट, तापमान 44 के पार, आज इन जिलों में लू की चेतावनी

Severe Heat Alert in MP : प्रदेश में अगले कुछ दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को सूबे के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read

Severe Heat Alert in MP :मध्य प्रदेश में गर्मी अपना रोद्र रूप दिखाने लगी है। हालात ये हैं कि, राज्य के अदिकतर जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस क्रॉस कर चुका है। जबकि, सीधी जिले में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार देखने को मिला। सीधी के बाद सतना और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रहे। प्रदेश में अगले कुछ दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को सूबे के कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, सीधी और रीवा जैसे शहरों में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा हैं। इन 9 जिलों शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, बड़वानी, भिंड, दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ में लू चल सकती है। भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में भी गर्मी का असर रहेगा। यहां भी लू जैसे हालात रहेंगे।

सीधी में पारा हाई, ऐसा रहा मौसम

सोमवार को प्रदेश के 27 जिलों में तापनान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। सीधी में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रहा। यहां पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीधी के बाद सतना और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रही। सतना में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं नौगांव में 43.2 डिग्री, रीवा में 43 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 41.9, जबलपुर में 40.7 डिग्री, भोपाल में 40.1 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और इंदौर में पारा 39.6 डिग्री रहा।

Published on:
22 Apr 2025 08:52 am
Also Read
View All

अगली खबर