8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल

Road Accident : भयावह दुर्घटना में 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। मंगलवार सुबह सामने आए हादसे के अपडेट में घायलों में से 5 की हालत गंभीर है।

2 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident :मध्य प्रदेश में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इस बार भीषण हादसे की खबर शहडोल जिले से सामने आई है। यहां देवलौंद थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस भयावह दुर्घटना में 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। मंगलवार सुबह सामने आए हादसे के अपडेट में घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के करौंदिया गड़ा रोड पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक अचानक से पिकअप के सामने आ गई। टक्कर के बाद पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। घटना में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- भीषण हादसे में 6 की मौत, विदाई लेकर लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हा-दुल्हन समेत 3 गंभीर

बाइक से टकराकर पलटी पिकअप

पिकअप वाहन सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बारात लेकर देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव जा रही थी। बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी। लौटते समय करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही एक बाइक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान बॉर्डर पर भीषण हादसा : डिवाइडर तोड़ते हुए कंटेनर में जा घुसी कार, 4 की दर्दनाक मौत 3 गंभीर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही देवलौंद थाना प्रभारी डी.के. दहिया मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।