9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण हादसे में 6 की मौत, विदाई कराकर लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हा-दुल्हन समेत 3 गंभीर

6 Died in Horrific Accident : हादसे का शिकार हुए वाहन में परिवार के 9 लोग सवार थे। बिहार के पटना से विदाई लेकर दूल्हा-दुल्हन के साथ इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान भोपाल-जबलपुर रोड पर वाहन पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरा।

2 min read
Google source verification
6 Died in Horrific Accident

6 Died in Horrific Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इनमें से दर्जनों अपनी जान तक गवा रहे हैं। इसकी ताजा बानगी सोमवार सुबह देखने को मिली रायसेन जिले में, जहां भीषण सड़क हादसे में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। यहां विदाई लेकर लौट रहे वाहन सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूल्हा-दुल्हन समेत 3 गभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोकाकुल परिजन को मुआवजा दिलाने का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार वाहन में 9 लोग सवार थे। परिवार बिहार के पटना शहर से विदाई लेकर दूल्हा-दुल्हन के साथ वाहन से एमपी के इंदौर लौट रहा था। इसी दौरान रायसेन जिले में स्थित भोपाल-जबलपुर रोड पर बंदर वाली पुलिया के पास सुबह तड़के 4 बजे तेज रफ्तार तूफान वाहन पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में जा पलटा। जानकारी ये भी सामने आई कि, वाहन चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान बॉर्डर पर भीषण हादसा : डिवाइडर तोड़ते हुए कंटेनर में जा घुसी कार, 4 की दर्दनाक मौत 3 गंभीर

हादसे में 6 की मौत

हादसे की जानकारी देते हुए रायसेन एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि, वाहन पहले पुलिया से टकराया, फिर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा पलटा। हादसे में 2 महिलाओं, 1 बच्ची और 3 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दूल्हा दुल्हन समेत 3 घायलों को उपचार के लिए तत्काल सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से भोपाल रेफर किया जा रहा है।

सीएम मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान

इस ह्दय विदारक घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही, मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने का भा ऐलान किया है।