भोपाल

एमपी के किसानों को 2 अगस्त को मिलेगी बड़ी सौगात, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

MP Farmers- मध्यप्रदेश के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। उन्हें 2 अगस्त को सरकार बड़ी सौगात देगी।

2 min read
Jul 30, 2025
Shivraj Singh Chauhan's tweet about farmers getting a gift on 2nd August

MP Farmers- मध्यप्रदेश के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। उन्हें 2 अगस्त को सरकार बड़ी सौगात देगी। देशभर की तरह मध्यप्रदेश के किसानों को भी इस दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त प्राप्त होगी। पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के वाराणसी से योजना की राशि जारी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। योजना की पिछली किस्त फरवरी माह में दी गई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रारंभ की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल कुल 6000 रुपए दिए जाते हैं। यह राशि 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

ये भी पढ़ें

विजय शाह को पद से हटाने की याचिका पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मंत्री की मुश्किलें

2019 में शुरु हुई इस योजना की 19वीं किस्त के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को किसानों के खातों में पैसे डाले थे। तब देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के खातों में कुल 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

मध्यप्रदेश में 85 लाख से ज्यादा किसानों को भी लाभ

पीएम किसान निधि के संबंध में ऑफिशियल X अकाउंट से किए गए ऐलान के अनुसार 20 वीं किस्त 2 अगस्त को सुबह 11 बजे जारी होगी। मध्यप्रदेश में पीएम किसान योजना के 85 लाख से ज्यादा किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। फरवरी में जारी पिछले किस्त के समय प्रदेश के 85 लाख 199 किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डालने वाले हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार भी अलग से 4 हजार रुपए देती है। यह रकम दो किस्तों में दी जाती है। इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों को कुल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें

पदोन्नति पर इंक्रीमेंट पर एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Published on:
30 Jul 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर