Baba Bageshwar : अब एमपी में एक और पर्ची वाले बाबा सामने आए हैं। जो कि सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं। वह पर्चा बनाकर लोगों की समस्याएं पहले ही लिख देते हैं। इसके लिए छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार और शनिवार को दरबार लगता है। अब एमपी में एक और बाबा की इंट्री हो गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पड़ोस में पन्ना जिले से 15 किलोमीटर दूर आमानगंज में सिद्धेश्वर धाम है। जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तर्ज पर एक बाबा पर्चे में पहले ही सारी समस्याएं लिख देते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो बाबा……….
पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर ग्राम गहागरा में सिद्धेश्वर धाम है। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तर्ज पर सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चे पर लोगों की सारी समस्याएं लिख देते हैं। वह हर मंगलवार और शनिवार को दरबार लगाते हैं। जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं। बाबा भक्तों की परेशानियों के साथ-साथ उनके परिवार की पीढ़ियों तक के नाम पर्चे में लिख देते हैं।
सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि मैं कुछ नहीं करता, जो करते हैं सब हनुमान जी करते हैं। ये सब उन्हीं के आदेश पर होता है। यहां हनुमानजी की कृपा है। जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां आते हैं। उन सभी लोगों को समस्या का निवारण होता है। सिद्धेश्वर धाम में भक्तों को 11 पेशी करनी पड़ती है। वहीं अपनी अर्जी भी लगानी पड़ती है।