MP Congress: भोपाल की नरेला विधानसभा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में हुई हाथापाई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद उठाई थीं कुर्सियां...
MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सृजन संगठन कार्यक्रम में एक बार फिर गुटबाजी उजागर हो गई है। कांग्रेस में अनुशासनहीनता की ये तस्वीर दूसरी बार सामने आई है। शुक्रवार को भोपाल की नरेला विधानसभा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हो रही बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच वाद-विवाद हुआ, फिर हाथापाई शुरू हो गई। वहीं कांग्रेस नेताओं के समर्थकों में झड़प हो गई।
बता दें कि पर्यवेक्षकों की टीम नरेला विधानसभा में जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने पहुंची थी। तब पूर्व जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना और नरेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनोज शुक्ला के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। यह देखकर एआईसीसी की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर ने माइक अपने हाथ में ले लिया और मीटिंग खत्म करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब वन टू वन चर्चा की जाएगी।
जैसे ही पर्यवेक्षक वन टू वन चर्चा के बाद मौके से चली गईं, तो उनके जाते ही दोनों गुटों के समर्थकों ने कुर्सियां उठा लीं। इसके बाद उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई।
बता दें कि दो दिन पहले मध्य विधानसभा में हुई रायशुमारी में आरिफ मसूद और साजिद अली समर्थक भिड़े थे। बता दें कि ‘संगठन सृजन अभियान’ का शुभारंभ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते 3 जून को किया था। तब वे भोपाल दौरे पर थे। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 61 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है, ये मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी की स्थिति का आकलन कर रहे हैं। लेकिन हाथापाई की ये घटनाएं पार्टी में आंतरिक कलह को उजागर कर रही हैं।