भोपाल

एमपी में नए सिंड्रोम से फिर पसरी दहशत, मरीज में मिले खतरनाक वायरस के लक्षण

GB syndrome मध्‍यप्रदेश में खतरनाक वायरस से एक बार फिर दहशत पसर गई है।

2 min read
Feb 07, 2025
GB syndrome

मध्‍यप्रदेश में खतरनाक वायरस से एक बार फिर दहशत पसर गई है। यहां एक मरीज में नए सिंड्रोम के लक्षण मिले हैं जिन्हें इलाज के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के खंडवा जिले के इस मरीज में खतरनाक गुलियन बैरे सिंड्रोम यानि जीबीएस के लक्षण मिले हैं। वैसे अभी तक मरीज में इस सिंड्रोम की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन डॉक्टर्स सतर्क हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन मरीज के गांव में सर्वे कराने की बात कही है। विभागीय अधिकारी इसलिए चिंतित हो उठे हैं क्योंकि मरीज जिस इलाके से आता है एमपी का वह हिस्सा महाराष्‍ट्र में सटा है जहां जीबीएस के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

खंडवा जिले के खालवा के खारकलां गांव के एक व्यक्ति में गुलियन बेरी सिंड्रोम यानि जीबीएस के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई। इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जीबीएस के लक्षणों के आधार पर ही मरीज का इलाज किया जा रहा है।

परिजनों ने बताया कि तीन चार दिन पहले मरीज के पैर सुन्न होने लगे थे। धीरे धीरे गले तक यह दिक्कत आ गई। जीबीएस के लक्षण की बात पता चलते ही उन्हें इंदौर में भर्ती करा दिया गया।

जिला महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा ने बताया कि जीबीएस प्रभावित मरीज की जिला अस्पताल या किसी स्वास्थ्य केंद्र में आने की कोई सूचना नहीं है। इंदौर में भी आइडीएसपी पोर्टल पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है। शर्मा ने मरीज के गांव खारकलां में एहतियातन सर्वे करवाने की बात भी कही।

महाराष्‍ट्र में पसरा जीबीएस
दरअसल खंडवा का कुछ हिस्सा महाराष्‍ट्र से बिल्कुल लगा हुआ है जहां गुलियन-बैरे सिंड्रोम तेजी से बढ़ रहा है। पुणे में एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। यही वजह है कि खंडवा के मरीज में जीबीएस के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

गुलियन-बैरे सिंड्रोम
गुलियन-बैरे सिंड्रोम यानि जीबीएस न्यूरोलाजिकल ऑटोइम्यून रोग है। प्राय: जीबीएस बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण से होता है।

ये हैं लक्षण
संक्रमित मरीज के हाथ पैरों में झुनझुनी आती है। नसें और मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं जिससे शुरुआत में हाथ पैर सुन्न हो जाते हैं। बुखार आता है और कभी कभी सांस लेने में भी दिक्कत आती है। कुछ लोगों की हार्ट बीट भी बढ़ जाती है।

Updated on:
09 Feb 2025 08:41 pm
Published on:
07 Feb 2025 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर