भोपाल

यहां पुलिस तक सुरक्षित नहीं! TI के घर से 1 लाख कैश और जेवर उड़ा ले गया चोर, घर के डॉग का किया ये हाल

MP News : भोपाल में चोरों ने दुस्साहस की हद पार कर दी। यहां दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच के टीआई के घर में घुसे चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 लाख केश और जेवर चुराकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

2 min read

MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों का आतंक मचा हुआ है। आलम ये है कि यहां आमजन तो छोड़िए, पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर से सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच के टीआई के घर से ही चोर एक लाख कैश के साथ साथ कीमती जेवर चुराकर फरार हो गए हैं। हैरानी वाली बात तो ये है कि शातिर चोर ने इस घटना को महज 5 मिनट के अंदर अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। मामला सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

शहर में घूम रहे बेखौफ बदमाश आए दिन सूने घरों को निशाना बनाकर लाखों के माल का सफाया कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को चोरों के दुस्साहस की हद हो गई। जब एक बदमाश दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच टीआई के घर में घुसा और ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 लाख रुपए और जेवर चोरी करके फरार हो गया। भोपाल पुलिस की स्पेशल विंग क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मेरावी और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। बुधवार को हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर स्थित उनके घर में ये घटना हुई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

घर के डॉग को स्टोर रूम में बंद कर गया चोर

चोर बिना मास्क के चोरी करने घर में घुसा था और कुछ ही देर में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। हबीबगंज पुलिस ने मामले में नकबजनी की वारदात के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर पर लगे जिन सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है, उसके आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी गई है। अकेला बदमाश 12.22 बजे घर में दाखिल हुआ और 12.27 बजे सामान चोरी कर बाहर निकल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि रेकी कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी ने घर के डॉग को स्टोर रूम में बंद कर दिया था।

Updated on:
19 Dec 2024 10:00 am
Published on:
19 Dec 2024 09:58 am
Also Read
View All

अगली खबर