भोपाल

कल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, महिला पायलट उड़ाएंगी प्लेन

MP News: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजधानी के जम्बूरी मैदान में शनिवार को होने वाला महिला महासम्मेलन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर समर्पित रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

2 min read
May 30, 2025
PM Modi MP Visit (फोटो सोर्स: पत्रिका, @narendramodi)

PM Modi MP Visit: देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजधानी के जम्बूरी मैदान में शनिवार को होने वाला महिला महासम्मेलन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर समर्पित रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नारी शक्ति के इस सम्मेलन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अहम किरदार कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह केंद्र रहेंगी। भाजपा पार्टी कार्यालय से लेकर कार्यक्रम स्थल तक उनके 1000 से ज्यादा कटआउट लगाएगी। कार्यक्रम स्थल पर दोनों नारी शक्ति पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के भी कटआउट के साथ नजर आएंगी। इससे जनता सेना के पराक्रम से रूबरू होगी। देर रात सीएम डॉ. यादव ने व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।

सेल्फी प्वॉइंट में भी दिखेगा सेना का पराक्रम

कुछ कटआउट ऑपरेशन सिंदूर की थीम के साथ सेल्फी प्वॉइंट के रूप में बनेगा। इसे भाजपा मुख्यालय के मेन गेट पर तैयार किया है। इसमें भारत माता, देवी अहिल्या बाई साथ पीएम मोदी की तस्वीर लगी है। दो स्लोगन ‘सिंदूर के प्रतिशोध का संकल्प’ और ‘राजधर्म निभाने वाला सच्चा भक्त..’ जैसे संदेश भी लिखे हैं। पोस्टर के पास ही व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी का कटआउट है। ऐसे सेल्फी प्वॉइंट कार्यक्रम स्थल पर भी बनेंगे।

एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जम्बूरी मैदान से दतिया व सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। पहले दिन शुभारंभ सेवा के तहत महिला पायलट प्लेन उड़ाएंगी। सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि शुभारंभ सेवा के तहत प्लेन में दतिया से भोपाल के बीच महिलाओं को ही सफर करने के अवसर दिए जाएंगे। असल में देवी अहिल्या बाई को समर्पित सम्मेलन को लेकर मोहन सरकार ने खास इंतजाम किए है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और महिला सशक्तीकरण को कार्यक्रम समर्पित है। ताकि सेना के पराक्रम को जनता बेहतर तरीके से समझ सके।-वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा

यह भी खास...

●300 मीटर लंबा मंच यू-आकार में।

● 2 लाख से ज्यादा महिलाएं सम्मेलन में होंगी शामिल।

● 200 महिला टीम लीडर्स को १४ तरह की व्यवस्थाओं का जिम्मा।

● 6 बजे सुबह से शाम ४ तक कार्यक्रम स्थल रेड जोन।

● 5 किमी दायरे में ड्रोन, हॉट बैलून उड़ाने पर रोक।

Updated on:
30 May 2025 12:19 pm
Published on:
30 May 2025 07:51 am
Also Read
View All

अगली खबर