Train Travel Expensive From 1st July: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो कल यानी 1 जुलाई मंगलवार से भारतीय रेलवे ने कई नियमोंं को बदल दिया है, तत्काल टिकट हो या फिर रिजर्वेशन चार्ट का समय भी बदला, रेलवे के साथ ही बैंकिंग सेवाओं में भी हुआ बड़ा बदलाव, जानें 1 जुलाई से आपके लिए और क्या-क्या बदला?
Train Travel Expensive From 1st July 2025: एक जुलाई यानी मंगलवार से आम लागों की गतिविधियों और जरूरी कामों के लिए कई नियमों में बदलाव होंगे। रेलवे एक जुलाई से नया किराया लागू करने जा रही है। एचडीएफसी बैंक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। क्रेडिट कार्ड को लेकर आरबीआइ ने नए निर्देश जारी किए हैं।
रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के तरीके में एक जुलाई से बदलाव करने जा रहा है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय ओटीपी आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। जब तक आप इस ओटीपी को सत्यापित नहीं करेंगे, तब तक टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी।
आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। आपके पास पहले से पैन व आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसबर, 2025 तक का समय दिया गया है।
ट्रेन के नॉन-एसी कोच के लिए किराया एक पैसे प्रति किमी व एसी क्लास के लिए दो पैसे प्रति किमी बढ़ेगा। 500 किमी तक लोकल व सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में बदलाव नहीं होगा। 500 किमी से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 0.5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी।
एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगाए हैं। गेमिंग ऐप्स पर माह में 10,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर 1त्न शुल्क लगेगा। यही शुल्क वॉलेट्स में 10,000 रुपए से ज्यादा लोड करने देना होगा। बिल पेमेंट 50,000 रुपए से ज्यादा हुआ तो वहां भी अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
आरबीआइ ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम से ही हो सकेगा। इससे फोनपे, क्रेड जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे, क्योंकि बीबीपीएस पर फिलहाल 8 बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है।
आइसीआइसीआइ बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आइसीआइसीआइ के ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम से माह में तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त वित्तीय लेन-देन पर 23 रुपए व गैर वित्तीय लेन-देन पर 8.50 रुपए का शुल्क लगेगा।