Adani Energy Solutions देश-दुनिया के शीर्षस्थ उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदानी की कंपनी अब एमपी में बिजली सेवा क्षेत्र में उतर आई है।
Adani Energy Solutions - देश-दुनिया के शीर्षस्थ उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदानी की कंपनी अब एमपी में बिजली सेवा क्षेत्र में उतर आई है। प्रदेश में आगामी दो से तीन सालों में दो चरणों में 1230 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होगी। इसके लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में आरईसी ने अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को ट्रांसमिशन एसपीव्ही सौंपा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में 400 केव्ही के 2 सब-स्टेशन बनाए जाएंगे।
परियोजना के तहत मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड के बंधौरा (सिंगरौली) पॉवर जनरेटिंग प्लांट से विद्युत पारेषण का काम किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के हिस्से की 1230 मेगावॉट विद्युत निकासी के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क तैयार किया जाना है।
एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने 1230 मेगावॉट बिजली सप्लाई के लिए मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड से पॉवर परचेस अनुबंध किया था। मेसर्स महान एनर्जेन लिमिटेड द्वारा 2X800 मेगावॉट क्षमता के पॉवर जनरेटिंग प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है
पॉवर प्लांट से मध्यप्रदेश के हिस्से की 1230 मेगावॉट विद्युत निकासी हेतु नियामक आयोग के नियमानुसार टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा बोली प्रक्रिया के अंतर्गत मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एसटीयू से अनुरोध किया गया था। पारेषण अधोसंरचना के विस्तार हेतु मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा यह कदम उठाया गया था।
टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धा बोली (टीबीसीबी) में मेसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कम दर पर बोली लगाकर यह काम हासिल किया। अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने 2000 करोड़ रूपए की इस परियोजना को अन्य बिडर्स के मध्य न्यूनतम दर के आधार पर हासिल करने में सफलता प्राप्त की।
पारेषण सेवा अनुबंध हस्ताक्षरित
एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि सभी वैधानिक औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं मेसर्स अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के मध्य पारेषण सेवा अनुबंध (ट्रांसमिशन सर्विस एग्रीमेंट) हस्ताक्षरित हुए। इसके तहत टीबीसीबी में 400 केव्ही, 220 केव्ही एवं 132 केव्ही की विभिन्न ट्रांसमिशन लाइनों सहित दो सब स्टेशन भी स्थापित किए जाने हैं। 400 केव्ही के ये सब-स्टेशन रीवा के सगरा में और मैहर के अमरपाटन में बनाए जाएंगे।